Monday 28 July 2014

दमदार स्क्रिप्ट के इंतज़ार में अभिनेत्री सोनिका पराशर


कहते हैं कि मंज़िल को पाना आसान नहीं होता और कठिन भी नहीं होता इसी तर्क के आधार पर शिमला जैसे छोटे से शहर से आई सोनिका पराशर  धीरे धीरे बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाती  जा रही है। आइये उनके संघर्षमय सफ़र के बारे में जानकारी लेते हैं।
प्रश्न - सोनिका आप एक छोटे से शहर के होने के बावजूद इतना बड़ा सपना देखना और उसे पूरा करने की चाहत कैसे हुई?
उत्तर - मैं बचपन से ही फ़िल्म अभिनेत्री बनना चाहती थी। लेकिन सभी कहते थे कि छोटे शहर के लोग मुम्बई जाने की सोच भी नहीं सकते। जैसे जैसे मैं बड़ी होती गई तब लगने लगा कि सब ठीक ही कहते थे और मैं पूरा ध्यान पढाई में देने लगी,जब मैं कॉलेज में गई तो युथ फेस्टिवल में हिस्सा लेने लगी और टॉप करने लगी तब मुझे लगा कि कला के क्षेत्र में कुछ कर सकती हूँ। फिर शिमला में थिएटर के साथ साथ टी वी चैनल्स में काम करना शुरू कर दिया।
प्रश्न - फॅमिली का कितना सहयोग रहा आपके संघर्ष के पीछे और मुम्बई कैसे पहुँची?
उत्तर - मैंने अपने भाई बहनों को बताया कि कैसे भी हो अब मुझे मुम्बई जाना है फिर वे सब पापा से बात किये तब उन्होंने मुझे समझाया कि बेटी हम जैसे मिडिल क्लास के लोगों को फिल्मों में ब्रेक मिलना आसान नहीं होता मगर मेरी जिद के आगे पापा मजबूर हो गये और उनके इजाज़त से मुम्बई गयी।
प्रश्न - आपने अब तक किन किन सेरिअल्स और फ़िल्म में काम किया है ?
उत्तर - अभी तक मैंने लाइफ ओके की 'सावधान इंडिया',स्टार प्लस की 'सरस्वतीचंद्र', और सहारा वन की 'नियति' के साथ साथ द्वारकेश इन्टरप्राइस के लिए काफी मॉडलिंग कर चुकी हूँ।
प्रश्न - हर इंसान की कामयाबी के पीछे किसी किसी का हाथ होता है, आपके पीछे किसका हाथ है ?
उत्तर - सही कहा सर आपने मैं मुकाम पर उसका पूरा श्रेय मेरे आदर्श मार्गदर्शक श्री अमित शाह को जाता है।  मायानगरी रुपी मुम्बई में उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है।
प्रश्न - इन दिनों आप कौन सी प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं ?

उत्तर - फ़िलहाल फैशन डिज़ाइनर अतिक अजमेरी जी के प्रोडक्शन हाउस पर बन रही एक हिंदी फ़िल्म 'टेलीग्राम' में बिजी हूँ जिसमे मैं एक गांव की लड़की का किरदार निभा रही हूँ। उसके बाद दोबारा  अतिक अजमेरी जी की ही  विडियो में काम करने का मौका मिला है जिसमे बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार काम कर रहे हैं। इनके आलावा कई सिरिअल्स के ही ऑफर मिल रहे हैं पर अभी जल्दबाज़ी में नहीं हूँ अच्छे स्क्रिप्ट के इंतज़ार में हूँ।